हत्या की घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, हत्या मे प्रयुक्त लोडर बरामद
थाना हुसैनगंज पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
फतेहपुर (चंद्रिका दीक्षित)। थाना हुसैनगंज पर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना हुसैनंगज स्थित जीआईसी स्कूल के पास पिकप लोडर से एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति का एक्सीडेन्ट हो गया व उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। इस सूचना पर शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया तथा परिजन की तहरीर के आधार पर 05 अप्रैल को मु0अ0सं0 64/24 धारा 302 भादवि विरुध्द राम सुमेर पुत्र स्व0 विश्वनाथ, रंजीत पुत्र राम सुमेर, सोनू पुत्र स्व0 इन्द्रपाल पासवान, रज्जन पुत्र राम जियावन प्रजापति निवासीगण ग्राम करीबरपुर मजरे चितीसापुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर के पंजीकृत किया गया था।
विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम मे प्रकाश आये अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र शिवराम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम गोधरौली थाना औंग जनपद फतेहपुर को हुसैनगंज से छिबलहा जाने वाली रोड पर नहर के पास से कल 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। इसकी निशादेही पर अन्य अभियुक्त सोनू एवं छोटू पुत्रगण इन्द्रपाल निवासीगण ग्राम कबीरपुर मजरे चितीसापुर थाना हुसैनगंज फतेहपुर की गिरफ्तारी आज 12 अप्रैल को की गई। मृतक रामशरन की हत्या मे ये तीनो व्यक्ति आपराधिक षणयन्त्र के तहत पहले से ही प्लानिंग करके लोडर नंबर यू पी 71 ए टी 9756 से उसकी हत्या कर हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश इनके द्वारा की गयी थी। प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अभियोग मे धारा 120बी भादवि0 की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
महत्वपूर्ण तथ्य
1.मुख्य अभियुक्त राहुल अपनी ससुराल ग्राम कबीरपुर मे आता जाता था आने पर महीना -15 दिन रूकता भी था ससुराली पक्ष इसके साले सोनू व छोटू एवं अन्य ससुरालीजनो तथा विपक्षी रामशरन के बीच आपसी वर्चश्व की लडाई थी पहले भी दोनो पक्षो के विरूद्ध धारा 151 सीआऱपीसी की निरोधात्मक कार्यवाही की गई थी । एक दूसरे के खिलाफ मार पीट व गाली गलौज का मुकदमा भी पंजीकृत कराये थे।
2. रामशरन गांव का प्रधान भी रह चुका था आपसी वर्चश्व मे राहुल अपने साले सोनू के साथ प्लान बनाया कि रामशरण का रोड एक्सीडेन्ट करके हाथ पैर तोड देते है फिर वह किसी काम का नहीं रहेगा इस योजना के तहत राहुल कुमार पुत्र शिवराम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम गोधरौली थाना औंग जनपद फतेहपुर अपने पड़ोसी नरेश कुमार पुत्र जगदीश का लोडर /पिकप अपने ससुराल से गल्ला लाने के लिए मांगा।
3. राहुल 4 अप्रैल को लोडर लेकर गोधरौली से चौडगरा बिन्दकी होते हुए फतेहपुर आया वहां से सातमील होते हुए हुसैनगंज पहुंचा । राहुल का बड़ा साला सोनू फतेहपुर मे था, और उसने फोन पर राहुल को बताया कि छोटू रामशरन की लोकेशन देगा इस पर राहुल छोटू से वार्ता कर लोडर लेकर बजरंगापुर सिमौरा कमालपुर होते हुए औढेरा रोड पर आकर रामशरन की हुसैनगंज से लौटने का इन्तजार करने लगा और साले छोटू द्वारा रामशरन के आने की सूचना देने पर लोडर चढा कर रामशरन की हत्या कर दी गयी थी।
4. मुख्य अभियुक्त राहुल ने सातमील शराब ठेके पर समय 10.00 AM बजे One More Green Apple ब्राण्ड की शराब 360 रु0 में खरीद कर पी।
5. योजना के अनुसार राहुल 04 अप्रैल को सुबह 6.30 पर गोधरौली से लोडर मांग कर लेकर 8.00 AM बजे सातमील चौराहे पर आया इसकी पुष्टि लोडर मालिक द्वारा की गई।
6. घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में लोडर की उपस्थिति 12.40 बजे औढ़ेरा रोड पर पायी गयी।
7. वाहन के तकनीकी मुआयना व घटना स्थल के निरीक्षण से मृतक अपने बांये तरफ से मोटरसाईकिल से जा रहा था । लोडर एकदम गलत साइड में दाहिनी तरफ आ कर टक्कर मारा तथा घसीटते हुए 7 मीटर दूर तक ले गया।
8. योजना के अनुसार सम्मिलित पाये गये आरोपीगण के मध्य घटना की 04 अप्रैल को प्रातः काल से घटना के बाद तक लगातार आपस में वार्ता अलग-अलग लोकेशन से होती रही।
9. आरोपीगण व मृतक के मकान आस-पास है । दिसम्बर माह 2023 में मृतक रामशरन की भैंस आरोपी सोनू के खेत में घुस गयी थी परीणामस्वरूप मृतक के द्वारा आरोपी के पिता की पिटाई की गयी थी।
10. तकनीकी विश्लेषण व सीसीटीवी फुटेज तथा गहराई से तत्परतापूर्वक की गयी छानबीन से तीन निर्दोष नामित आरोपियों को जेल जाने से बचाया जा सका।
गिरफ्तार करने वाली टीम
घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम केवल पटेल थाना हुसैनगंज फतेहपुर, व0उ0नि0 अरूण कुमार यादव थाना हुसैनगंज फतेहपुर, का0 राजकुमार पाल थाना हुसैनगंज फतेहपुर व
का0 अंशुल गुप्ता थाना हुसैनगंज फतेहपुर शामिल रहे।