एलएनसीटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता : सेंट थॉमस, सेंट जॉर्ज, एसवीएम, कैम्पियन की जीत से शुरुआत
भोपाल। एलएनसीटी ग्रुप द्वारा एलएनसीटी कॉलेज रायसेन रोड भोपाल में इंटर कॉलेज & इंटर स्कूल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप 2024 चार दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ नवनिर्मित बास्केटबॉल कोर्ट पर डॉ. श्वेता चौकसे मैनेजिंग डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप द्वारा डॉ.अशोक राय डायरेक्टर डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी,पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, डॉ. अमितबोध उपाध्याय ओएसडी एलएनसीटीएस, अमित श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया।
प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया है।
आज खेले गए इंटर स्कूल बालक वर्ग लीग मुकाबलो में एसबीएम ने सेंट जॉर्ज को 20-4 से, कैम्पियन ने फादर एंगल को 21-16 से, सेंट थॉमस ने एमजीपीएस को 29-7 से, आईकॉनिक ने मोनफोर्ट को 44-30 से, सेंट जोसेफ को-एड ने सेंट पॉल को 29-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
वही बालिका वर्ग लीग मुकाबलो में फादर एंगल ने मोनफोर्ट को 24-2 से, सेंट जोसेफ को-एड ने सेंट जॉर्ज को 19-4 से, सेंट थॉमस ने सेंट जॉर्ज को 16-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जा रही है आज शाम को कालेज स्तर के मुकाबले खेले जाएंगे प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका अर्जुनन सुरेश,विजय जी,कमलेश शाक्य,गौतम खेरवार,ऋषि हवेले आदि निभा रहे हैं।
The post एलएनसीटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता : सेंट थॉमस, सेंट जॉर्ज, एसवीएम, कैम्पियन की जीत से शुरुआत appeared first on aajkhabar.in.