ओलंपियन कैप्टन रूप सिंह का हीरोज मैदान पर मनाया गया जन्म दिवस
झांसी। महान हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन कैप्टन रूपसिंह का जन्मदिन ऋषभ सरावगी मेमोरिया फाउंडेशन और हीरोज क्रीड़ा विकास समिति द्वारा हीरोज मैदान पर 1932,1936 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता कैप्टन रूपसिंह जी के पवेलियन में धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम उनके चित्र पर ऋषभ सरावगी मैमोरियल फाउंडेशन के संजीव सरावगी,संजीव त्रिपाठी, हीरोज क्रीड़ा विकास समिति के बृजेंद्र यादव,संजीव ध्यानचंद,विवेक सिंह,तुषार सिंह,जिला फुटबॉल संघ के सचिव वहीद खान,विनोद यादव,अशोक कनोजिया,साबिर, मो.आरिफ,जीशान,विकास आदि के साथ साथ विभिन्न खेलो के खिलाड़ी,खेल अध्यापक और खेल प्रेमियों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर फुटबाल का फाइनल मैच में सी के सी और सैनिक स्कूल के बीच खेला गया। जिसमे सैनिक स्कूल ने 3-1 से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।