रोमांचक हुआ कानपुर टेस्ट : चौथे दिन दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 26 रन पर खोए 2 विकेट

कानपुर। भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium, Kanpur) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (Second test match) के चौथे दिन सोमवार का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने दो विकेट खोकर 26 रन बना लिये हैं। शादमान इस्लाम (Shadman Islam) 7 रन और मोमिनुल हक (Mominul Haq) बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। भारत के लिए दोनों विकेट अश्विन ने झटके हैं।

मैच में पिछले दो दिन बारिश एवं मैदान गीला होने कारण खेल नहीं हो सका था। सोमवार को चौथे दिन मौसम साफ होने पर आखिरकार मैच हुआ। भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर समेट दी और उसके बाद तेजी से खेलते हुए अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की। भारत ने बांग्लादेश पर 52 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जाकिर हसन को एलबीडब्ल्यू आउट करते हुए बांग्लादेश को पहला झटका दिया। जाकिर ने 10 रन बनाए। अश्विन ने बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी झटका। उन्होंने हसन महमूद को पवेलियन भेजा। हसन ने चार रन बनाए। आज के दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 26 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। वह अभी भी भारतीय टीम से 26 रन पीछे चल रही है। अब एक दिन का खेल शेष बचा है। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक हो गया है। भारतीय टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में ताबड़तोड़ शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर शुरुआती तीन ओवर में ही 50 रन का आकड़ा पार कर लिया। चौथे ओवर में 55 के स्कोर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा। कप्तान रोहित 11 गेंद में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। यशस्वी 51 गेंदों पर ताबड़तोड़ 72 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। भारतीय टीम को 141 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। शुभमन 36 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 159 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा। ऋषभ कोई कमाल नहीं कर सके और नौ रन बना कर आउट हुए। यहां से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। भारत का 246 के स्कोर पर पांचवां विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। कोहली 35 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के बाद भारतीय टीम ने कुछ और ओवर बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। रविन्द्र जडेजा ने 8 रन, रविचन्द्र अश्विन एक रन, केएल राहुल 43 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 68 रन और आकाश दीप ने 5 गेंदों पर 12 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने चार-चार विकेट लिये, जबकि हसन महमूद को एक विकेट मिला।

बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई थी। मोमिनुल हक ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाए। तीन दिन बाद आज सुबह कानपुर में मौसम साफ रहा। बांग्लादेश ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 107 रन से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि बांग्लादेशी टीम अपने स्कोर में केवल 5 रन ही जोड़ पाई थी, तभी बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद 148 के स्कोर पर सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा ने बेहतरीन कैच लेकर लिटन दास को चलता किया। लिटन ने 13 रन बनाए। अनुभवी शाकिब भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। नियमित अंतराल पर गिर रहे विकेटों के बीच मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया। 224 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज (20) को बुमराह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बांग्लादेश के बाकी बचे 3 विकेट 9 रन पर गिर गए और पूरी टीम 233 रनों पर सिमट गई। मोमिनुल 107 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने 2-2 व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

The post रोमांचक हुआ कानपुर टेस्ट : चौथे दिन दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 26 रन पर खोए 2 विकेट appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *