कलियुगी बेटा : बुजुर्ग मां-बाप की बेटे ने की निर्मम हत्या, जमीन के चक्कर में कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या
औरैया (संवाद सूत्र)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या करने का आरोप दंपति के बड़े बेटे पर लगा है।दो हत्या से सनसनी फैल गई है।बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में बेटे ने मां-बाप की हत्या की है।हत्यारोपी बेटा घटनास्थल से फरार हो गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।बता दें कि बुजुर्ग दंपति की उस समय हत्या हुई जब वो जानवर बांधने वाली जगह पर लेटे हुए थे। बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या से लोग सिहर उठे।
हत्यारोपी का नाम रमाकांत है।रमाकांत अपने पिता 80 वर्षीय श्याम लाल और 75 वर्षीय मां जानकी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।बताया गया कि दंपति के तीन बेटे हैं। उन्होंने दो बेटों के नाम जमीन कर दी थी,लेकिन रमाकांत की गलत हरकतों की वजह से उसे जमीन का कोई हिस्सा नहीं दिया था। इसी बात से रमाकांत का अपने मां-बाप से अक्सर झगड़ा होता था।
आरोप है कि बीती रात रमाकांत ने अपने मां-बाप की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी।उसने कुल्हाड़ी से उनपर प्रहार किया था।सुबह लहूलुहान हालत में दो शव से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी ने पहुंचकर मुआयना किया।एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें की गठित कर दी हैं।घटनास्थल पर एसडीएम, कानूनगो और राजस्व की टीम भी पहुंची।
एसपी चारू निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराना दिबियापुर के सर्वेश द्वारा बताया गया कि उनके बड़े भाई रमाकांत ने मां-बाप की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद हमारी टीम वहां पहुंची और जायजा लिया। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।रमाकांत अभी मौके से फरार है।इसके लिए टीमें लगा दी गई हैं। इन लोगों का जमीनी विवाद चल रहा है।