पुलिस ने एक मकान से अवैध पटाखा सामग्री की बरामद, मकान मालिक फरार
फरार मकान मालिक को पकड़ने को एसपी ने की टीम गठित
जालौन (अनिल शर्मा)। एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के निर्देश पर जालौन कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के मोहल्ला नारे भास्कर में धीरु उर्फ धीरेंद्र साहू पुत्र रामप़काशसाहू के आवास में बड़ी मात्रा में अवैध ढंग पटाखा , आतिशबाजी बनाने का समान रक्खा हुआ।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने बीती रातधीरु उर्फ धीरेंद्र साहू के मकान पर छापा मारा ।तो वहां6कुंतल 22 किलो विस्फोटक सामग्रीजिसमे शोरा ,लोहेका बुरादा,मनसिन लाल पत्थर,कर्मी सोडा,गंधक,मेटल क्रिस्टल धातु के टुकडेआदि बड़ी मात्रा में बरामद हुए ।उधर रात में अंधेरे का फायदा उठाकर धीरुउर्फ धीरेंद्र साहूफरार होगया । पुलिस ने आवाज विस्फोटक सामान बरामद कर विधायक कार्रवाई शुरू कर दी है उधर एस पी डा दुर्गेश कुमार ने फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर अरे यार अभियुक्त को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है