विवाद के दौरान पति ने पत्नी को मारी कुल्हाड़ी, मौत

झाँसी। ग्राम भगवंतपुरा मडईंयन मे पति-पत्नी की आपसी कहा सुनी को लेकर पति ने पत्नी को गर्दन में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी । आनन फानन में परिजन महिला को उपचार के लिए मेडिकल झांसी ले गए । जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । महिला का मेडिकल में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया ।

 

ग्रामीणों के अनुसार रात्रि मे मडईंयन निवासी छिदामी अहिरवार उर्फ भंते से घर मे सो रही पत्नी मीरा देवी से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी पत्नी ने पति से कुछ अपशब्द बोल दिया । गुस्साए पति ने आंगन मे रखी कुल्हाडी पत्नी की गर्दन में मार दी । जिससे महिला की गर्दन कट गई । शोर शरावा सुनकर महिला का पुत्र गोलू जाग गया । उसके शोर मचाने पर परिजन, पड़ोस के लोग मौके पर आ गए । जिसे उपचार के लिए झांसी ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गाँव वालो ने बताया कि मोके पर फ् डायल 112 पुलिस पहुंची जव 112 पुलिससे जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हम नहीं गये। जव कि 112 पुलिस पहुंची थी ।यह मामला पूर्व प्रधान के परिवार का है।इस लिए कोई सत्य नहीं वता रहा है। पी एम झाँसी में हुआ मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री है।जब एस एच ओ से जानकारी कि तो उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे पास कोई तहरीर नहीं आयी है। इस सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मामले में गुरूवार की देर रात पुलिस को मृतका के पुत्र के द्वारा तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *