गाजा की सुरंग में सैकड़ों पड़ी मिली लाशें, IDF शव निकालने में जुटी; फिर खटाई में युद्धविराम

तेल अवीव । गाजा में पोलियो अभियान के लिए तीन दिन का युद्धविराम शुरू हो गया है। वहीं रिपोर्ट्स में सामने आया है कि गाजा की सुरंगों में बड़ी संख्या में शव पाए गए हैं। इजरायली सेना का कहना है कि ये शव हमास द्वारा बनाए गए इजरायली बंधकों के हो सकते हैं। IDF ने कहा, फिलहाल शवों को निकालने और उन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही है।

शांति और युद्धविराम के लिए कतर, मिस्र और अमेरिका कोशिश में जुटे

दूसरी तरफ गाजा में शांति और युद्धविराम के लिए कतर, मिस्र और अमेरिका कोशिश में जुटे हैं। अमेरिकी राष्ट्र्पति जो बाइडेन ने कहा कि अब युद्ध को खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि बंधकों की रिहाई को लेकर उन्हें अब भी उम्मीद है। हमें लगता है कि हम डील के करीब पहुंच गए हैं। बता दें कि इजरायल के मुताबिक हमास ने 103 लोगों को बंधक बनाया था। इसमें से ज्यादातर इजरायली थे।

इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 89 लोगों की मौत

फिलीस्तीन के गाजा पट्टी पर पिछले तीन दिनों में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 89 लोग मारे गए हैं और 205 अन्य घायल हो गए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, “पिछले 48 घंटों में इजरायली कब्जे वाले बलों ने गाजा पट्टी में पांच परिवारों की हत्याएं की हैं। जिसमें 89 लोगों की मौत हुई और 205 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”

फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 40,691 तक पहुंचा

उन्होंने बताया कि गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 40,691 तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर ताबड़ तोड़ हमला किया था। हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक अन्य को बंधक बना लिया गया। गाजा पट्टी पर इजरायल के जवाबी हमला शुरू होने के बाद से मरने वालों का आंकड़ा 40 हजार से अधिक पहुंच गया और 94,000 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं।

इलाके की पूरी तरह से नाकाबंदी की घोषणा की

गौरतलब है कि हमास के हमले के बाद जवाबी हमलों में इज़राइल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया। इज़राइल ने गाजा पट्टी के घिरे हुए इलाके में पानी, बिजली, ईंधन, भोजन और दवाओं की आपूर्ति में कटौती करते हुए, इलाके की पूरी तरह से नाकाबंदी की घोषणा की थी।

The post गाजा की सुरंग में सैकड़ों पड़ी मिली लाशें, IDF शव निकालने में जुटी; फिर खटाई में युद्धविराम appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *