डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी का कमला हैरिस को समर्थन? करीबी का दावा- पति के प्रति इतनी नफरत…

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने का ही समय बचा है और दोनों प्रमुख पार्टियां दमखम दिखाने में जुटी हैं। इस बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को लेकर खबर आई है जिससे उनके समर्थकों को झटका लग सकता है। व्हाइट हाउस के पूर्व संचार निदेशक एंथनी स्कारामुची ने उनकी पत्नी को लेकर कुछ दावे किए हैं। उनका कहना है कि मेलानिया ट्रम्प चाहती हैं कि कमला हैरिस ही जीतें। स्कारामुची के मुताबिक हैरिस के लिए मेलानिया का समर्थन सिर्फ़ राजनीतिक पसंद का मामला नहीं है बल्कि यह उनके पति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रति उनकी नफरत से भी जुड़ा है।

पत्‍नी की नफरत राजनीतिक चयन पर असर

स्कारामुची ने मीडियाटच पॉडकास्ट बातचीत करते हुए यह बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी उनसे इतनी नफरत हैं कि यह उनके राजनीतिक चयन को प्रभावित करती है। स्कारामुची ने मज़ाक में कहा कि जनरल मार्क इकलौते व्यक्ति हैं जिन्हें वे जानते हैं जो मेलानिया की तुलना में ट्रम्प से ज्यादा नफरत करते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “मेलानिया की नफरत इस बात का मानक तय करती है कि कोई व्यक्ति ट्रंप से कितनी नापसंद कर सकता है।”

कौन हैं एंथनी स्कारामुची?

व्हाइट हाउस कम्युनिकेशंस डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले एंथनी स्कारामुची ने 21 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक इस पद पर काम किया। उनके छोटे कार्यकाल में काफ़ी ड्रामा और विवाद भी हुआ जिसमें सीन स्पाइसर का इस्तीफ़ा भी शामिल था जो कथित तौर पर स्कारामुची की नियुक्ति से जुड़ा था। वहीं ट्रंप ने लगातार स्कारामुची की टिप्पणियों को व्यक्तिगत दुश्मनी बताया है।

चुनावी अभियान से दूर रही हैं मेलनिया

इस बीच मेलानिया ट्रंप ने 2024 में ट्रंप के चुनावी अभियान से ज्यादातर मामलों में दूरी बना रखी है। ट्रंप पर हुए गंभीर हमलों के बाद एक संक्षिप्त सार्वजनिक बयान जारी करने के अलावा वह सुर्खियों से दूर ही रही हैं। वहीं 1 अक्टूबर को मेलानिया की आत्मकथा भी लॉन्च होगी।

The post डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी का कमला हैरिस को समर्थन? करीबी का दावा- पति के प्रति इतनी नफरत… appeared first on aajkhabar.in.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *